शाहगंज क्षेत्र के एक गांव से लड़की को भगा कर ले जाना युवक को पड़ा भारी मुकदमा दर्ज ,पुलिस जल्द करेगी गिरफ़्तारी
जौनपुर : पुलिस ने आज एक मामले में बड़ा आदेश जारी किया है नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले व उसके सहयोगियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुए यथाशीघ्र लड़की की सकुशल बरामदगी करने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए है ,आज मंगलवार को कार्यालय अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताविक सबरहद गांव मानपुर थाना कोतवाली शाहगंज की रहने वाली पीड़ित माँ ने अपनी नाबालिग पुत्री जो कक्षा 12 की छात्रा है, जिसको दो अगस्त को उसके गॉव के सतेन्द्र कुमार द्वारा बहला फुसलाकर साथ लेकर भगा ले जाया गया ।
यह भी पढ़े : JAUNPUR CRIME: जौनपुर के आधा दर्जन हिस्ट्रीशीटरो को सुनाई गई सजा
सतेन्द्र कुमार एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है वह पीड़िता की पुत्री की हत्या न कर दें या किसी शहर में ले जाकर बेच न दें, इस आशंका के भयवश परेशान व दुखी होकर पीड़िता अपने पति के साथ आज अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी पीयूष मोर्डिया से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया गया ।प्रकरण की संवेदनशीलता व गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन द्वारा क्षेत्राधिकारी शाहगंज व थाना प्रभारी से वार्ता कर उन्हे निर्देशित करते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कारकर सतेन्द्र कुमार, सुभाषचन्द्र, ज्ञानमती, सिकन्दर व बादल के विरूद्ध तत्काल थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 255/24 धारा 137(2),87,35(3) बीएनएस में पंजीकृत करवाया गया ।
यह भी पढ़े : FREE O LEVEL CCC कम्प्यूटर कोर्स 2024 की अंतिम तिथि 12 अगस्त
क्षेत्राधिकारी शाहगंज तथा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अभियुक्तों का कॉल डिटेल प्राप्त कर लोकेशन आदि चेक कर एवं सभी संसाधनो का उपयोग करते हुए हर सम्भव प्रयास कर अपहृता की सकुशल बरामदगी करें ।नियमानुसार बयान कराएं व साक्ष्य के आधार पर विवेचना का निस्तारण करना सुनिश्चित करें अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार स्थानीय पुलिस अपहृता को सकुशल बरामद करने की दिशा में लग गयी है ।