बाइक रैली निकाल कर अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

समर्थकों के साथ अशोक सिंह ने निकाली बाइक रैली,
कई बाजारों, गांवों में पहुंचकर लोगों से मांगा समर्थन


जौनपुर। जौनपुर में 25 मई को होने वाले मतदान में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के प्रत्याशी, जनसभाओं और रैलियों के माध्यम से अपनी ताकत का एहसास विरोधी दलों को कराते नजर आ रहे है। इसी क्रम में समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह ने सदर क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ बाइक रैली निकाली।
नगर के हुसैनाबाद स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से निकली रैली रामनगर भड़सरा, कज़गांव होते हुए रामदयालगंज पहुंची, जहां अशोक सिंह ने बाजार वासियों से समर्थन मांगा। उसके बाद रैली का पॉलिटेक्निक चौराहे होते हुए केंद्रीय कार्यालय पहुंच कर समापन हुआ। अशोक सिंह ने कहा कि अभी तो सिर्फ बाइक रैली है अभी हेलीकॉप्टर रैली भी करूंगा और ऐसी रैलियां अब होती रहेंगी, क्योंकि भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी को हराना है और जीत दर्ज करनी है।