वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बदलापुर की टीम विजयी  

जौनपुर :खेल दिवस पर जूनियर बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त,  तक समस्त जनपदों में वृहद खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के क्रम में इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में आज जनपद स्तरीय जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन सुरेश यादव, वरिष्ठ वॉलीबाल प्रशिक्षक द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर यादव, उपाध्यक्ष, जिला वॉलीबाल संघ जौनपुर को शशि कुमार यादव, बॉक्सिंग प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम भेंट कर किया गया। प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि दुर्गेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, देवदूत वानर सेना को बुके एवं मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि को अमरजीत यादव, खो-खो प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गौरव सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, देवदूत वानर सेना, शरद सिंह, प्रदेश सचिव, देवदूत वानर सेना एवं बलवन्त सिंह, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

समस्त सम्मानित विशिष्ट अतिथियों को राजकुमार यादव, तलवारबाजी प्रशिक्षक, कन्हैया सिंह यादव, कबड्डी प्रशिक्षक एवं कृष्ण कुमार यादव, एथलेटिक्स प्रशिक्षक द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते विशिष्ट अतिथि 

इस अवसर पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता, उप विजेता खिलाड़ियों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने आर्शीवचन में खिलाड़ियों को प्रेरित किया कि ’’हार में भी जीत है, अगली बार हारे हुए खिलाड़ी ही जीतेंगे’’। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को रू0 2500 नकद धनराशि प्रदान करते हुए दोनो टीमों के टीम मैनेजर को अपने जूते साइज उपलब्ध कराने को कहा ताकि उन्हें उनकी साइज का जूता उपलब्ध कराया जा सके।

आज के volleyball competition मैच विवरण इस प्रकार है- पहला सेमीफाइनल एस0एस0 पब्लिक स्कूल व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ 15-02 से विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ’’बी’’ व बदलापुर के मध्य खेला गया जिसमें बदलापुर की टीम 25-03 से विजेता रही। फाइनल मैच स्टेडियम ’’ए’’ व बदलापुर के मध्य खेला गया जिसमें बदलापुर की टीम ने रोमांचक मुकाबले में पहला सेट 25-15 से विजेता हुई तथा दूसरा सेट भी बदलापुर की टीम 25-16 से विजेता हुई। इस तरह बदलापुर की टीम ने 2-0 से विजेता रही। बदलापुर की टीम से श्रुति यादव ने 13 प्वाइन्ट एवं स्टेडियम ’’ए’’ की टीम से प्रिया यादव ने 11 प्वाइन्ट बनाकर अपनी टीम के लिए सराहनीय प्रदर्शन किया। निर्णायकों में पूजा यादव,रागिनी मिश्रा, गीता प्रजापति,आदेश विश्वकर्मा, शशि कुमार यादव व अमरजीत यादव रहे।

यह भी पढ़े : BSAजौनपुर के निरीक्षण में 20 शिक्षकों पर गिरी गाज,एक निलंबित वेतन अवरुद्ध

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments