Friday, November 22, 2024
Homeधर्मबाबा साहब के विचारों के अनुयाई बनें,भक्त नहीं: डॉ.पंकज गौतम

बाबा साहब के विचारों के अनुयाई बनें,भक्त नहीं: डॉ.पंकज गौतम

खेतासराय (जौनपुर) बाबा साहब की जयंती तभी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम उनके विचारों के अनुवाई बनें न कि भक्त बनें। उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के जीवन में कई छोटी-छोटी घटनाओं का जिक्र करते हुए बाबा साहब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके शिक्षा जगत की महान उपलब्धियां से लोगों को अवगत कराया। उक्त सभी बातें जनपद जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत स्थित तिसौली जमुनिया में बाबा साहब भीमराव की 133वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्टी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए टीडी कॉलेज जौनपुर के राजनीति विज्ञान के डॉ. पंकज कुमार गौतम ने कहा। इसके अलावा गोष्टी में डॉ. राजेश गौतम, प्रेम प्रकाश गौतम, डॉ. जावेद अहमद, कैलाश गौतम, शाहनवाज़ आलम ने भी सम्बोधित किया। इसके पूर्व उक्त अतिथियों को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा बाबा साहब के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में डॉ. पंकज कुमार द्वारा लिखित मेधावी छात्रों को पॉकेट संविधान की प्रतियां देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर डॉ. अवनीश गौतम, विकास, शिवशंकर लाल, अमृतलाल गौतम, विजय बहादुर यादव, चंद्रभान वर्मा, संदीप गौतम समेत आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में आयोजक सदानन्द गौतम ने आगन्तुकों वे प्रति आभार व्यक्त किया संचालन संतोष कुमार गौतम ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments