High School की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का हुआ स्वागत 

MOHAMMAD KASIM

up board High School हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र का विद्यालय में किया गया स्वागत

खुटहन। यूपी बोर्ड परीक्षा HIGH SCHOOL में 96.67% अंक हासिल करने वाले ग्राम विकास इंटर कॉलेज के छात्र हर्ष यादव ने जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त करके सफलता का परचम लहराया है। High School परीक्षा में जिले में अलग पहचान बनाने वाले छात्र का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया । इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ रमेश चंद्र यादव ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक ने कहा कि कड़ी मेहनत और लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पण हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल और छात्र की मेहनत को सराहा।

प्रबंधक ने कहा कि इस सफलता से विद्यालय परिवार और पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। छात्र के माता-पिता और क्षेत्र सहित विद्यालय परिवार का सम्मान जनपद स्तर पर बढ़ा है। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने कहा कि ऐसी होनहार प्रतिभा से विद्यालय का जनपद में कीर्तिमान स्थापित हुआ है। प्रधानाचार्य ने छात्र की प्रखर मेधा की सराहना की। शिक्षकों सुनील कांत तिवारी, राम इकबाल यादव ,ईश्वरदेव यादव,लाल बहादुर यादव,लाल बिहारी यादव ,सतिराम यादव, विनय कुमार वर्मा,ओम प्रकाश यादव ,जय हिंद यादव ,सुनील कुमार, संजय कुमार ,धर्मदेव यादव ,केशव कुमार मौर्य, रविंद्र गुप्ता ,शिवलाल यादव ,दीपचंद देवेंद्र प्रजापति आदि लोगों ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

यह भी पढ़े : JAUNPUR:शार्ट शर्किट की आग से गेंहू का बोझ जला,किसान चिंता में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments