( शाहगंज जौनपुर ) नवीनतम नामांकन को लेकर मांगी गई सूचना में हीलाहवाली को लेकर शिक्षा क्षेत्र के लगभग दर्जन भर से अधिक विद्यालयों के प्रभारियों से बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है।जिसे लेकर महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि नए सत्र में नवीन नामांकन को लेकर विगत 26अप्रैल को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा बेसिक विद्यालयों से गूगल सीट के माध्यम से नामांकन की सूचना मांगी जा रही थी।
लगातार सूचना मांगने के बावजूद भी लगभग पन्द्रह विद्यालयों द्वारा सूचना देने में हीलाहवाली की जा रही थी।जिसे लेकर मंगलवार को कड़ा तेवर अपनाते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने पन्द्रहों विद्यालय के नाम पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने स्पष्टीकरण न देने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की संस्तुति करने की हिदायत दी है।जिसे लेकर महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।