ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक गम्भीर रुप से घायल

0
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक गम्भीर रुप से घायल
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक गम्भीर रुप से घायल

जौनपुर : शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा गांव स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय के समीप मिट्टी लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक गम्भीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

क्षेत्र के परासिन गांव निवासी सुनील कुमार (45) पुत्र राम अजोर शुक्रवार की दोपहर अपने मित्र नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी रामचन्द्र गुप्ता के साथ बाइक से शाहगंज आ रहे थे। महाविद्यालय के समीप पहुंचे की मिट्टी लादकर जा रही ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक चला रहे रामचन्द्र सड़क किनारे खाई में जा गिरे, वहीं ट्रैक्टर की चपेट में आकर सुनील गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • REPORT- MOHAMMAD KASIM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here