जौनपुर । दबंगों ने तमंचे से युवक पर किया जानलेवा हमला थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के पतहना गाँव में दबंगों ने एक युवक पर तमंचे से फायर कर दिया। युवक के पेट में गोली लगी वह गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग जमा हो गये। मौके का फायदा उठा कर आरोपी भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ जमीन का विवाद था। घायल युवक का नाम दीपक बिश्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र बिश्वकर्मा बताया गया। तथा आरोपी अशोक सिंह तथा सोनू सिंह के नाम एफ आई आर दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी। दोनों पक्ष पतहना गाँव के बताये जाते हैं।
पिडित परिवार के लोगों ने सिद्दीकपुर चौराहे पर जाम लगा कर कारवाई की मांग करने लगे। प्रशासन ने समझा बुझा कर जाम हटवाया तथा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।