मुख्यमंत्री के जनसभा कार्यक्रम के पास मनरेगा मजदूर तालाब की कर रहे थे खुदाई, लगा आरोप
खुटहन (जौनपुर) 1 जुनबीते १९ मई को चककुतबी गाँव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान जनसभा स्थल से महज कुछ दूरी पर ग्राम प्रधान मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई करा रहे थे गाँव निवासी एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को दिये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है सुर्य प्रकाश मिश्रा का आरोप है कि १९ मई को चककुतबी ग्राम सभा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था इस दौरान विकास खण्ड खुटहन का काम काज बंद था।फिर भी ग्राम प्रधान द्वारा कार्यक्रम के दौरान मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई का काम कराया जा रहा था साथ ही यह भी आरोप लगाया कि अगर दस मजदूर मनरेगा में काम करते हैं तो आनलाईन हाजिरी अस्सी मजदूरों की लगाई जा रही हैं मामले में ब्लाक डेवलेपमेंट अधिकारी ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है जांच कराई जा रही है