Home न्यूज़ स्वास्थ्य CMO जौनपुर ने मनेछा गांव का किया निरीक्षण,धूप मे न निकले की कही बात 

CMO जौनपुर ने मनेछा गांव का किया निरीक्षण,धूप मे न निकले की कही बात 

CMO जौनपुर ने मनेछा गांव का किया निरीक्षण,धूप मे न निकले की कही बात 

JAUNPUR NEWS : जौनपुर की CMO मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह के द्वारा ब्लॉक शाहगंज,सोंधी के ग्राम सभा मनेछा में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (टीकाकरण सत्र) पर औचक निरीक्षण किया।सत्र पर दी जाने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी लेते हुए बच्चों के टीकाकरण और गर्भवती माता को दी जाने वाली सेवाओं वजन, बीपी, एचबी, यूरिन जांच व फोलिक एसिड,आयरन, कैल्शियम व अन्य दवाओं के वितरण और परामर्श के विषय में जानकारी ली। इसके साथ ही कुछ परिवार बच्चों को टीकाकरण करने में इनकार आनाकानी कर रहे थे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने स्वयं परिवार से मिलकर बच्चों के टीकाकरण से कई बीमारियों से बचाव के बारे में बताते हुए परिवार का टीकाकरण करवाया। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के विषय में समुदाय के लोगों को मच्छरों से बचाव, मच्छरदानी का प्रयोग, फूल बाह की कमीज पहनने, घर के आस-पास साफ-सफाई, दूषित जल का जल जमाव न होने देने के साथ ही हीट वेव लू से बचाव के विषय में बताया।


जौनपुर की CMO ने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी धूप में निकले और निकलना भी हो तो सर पर टोपी, रुमाल और साथ में पानी का बोतल जरूर रखें। दस्तक अभियान के अंतर्गत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान की जा रही गतिविधियों का भी निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देशित किया कि परिवार के सभी सदस्यों की आभा आईडी अवश्य बनाई जाए। ग्रामवासियों से कहा कि घर में किसी को बुखार, सर्दी खांसी, जुकाम के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर दिखाएं। गांव में माइक्रोप्लान के अनुसार नाली की सफाई, झाड़ी की कटाई, जल-जमाव का निस्तारण के विषय में भी जानकारी ली।


प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सूर्य प्रकाश यादव, यूनिसेफ केरिजिनल कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, डीएमसी गुरदीप कौर,बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव,बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बहरुल उलूम मदरसा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद फैज,अबू शाहनवाज जैन खान आदि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version