उर्वरकों की शिकायत के लिए जौनपुर में बना कंट्रोल रुम 

जौनपुर : उर्वरकों की शिकायत के लिए जौनपुर में बनाया गया है , कंट्रोल रुम खरीफ अभियान 2024 के तहत जनपद के सभी कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तार्युक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिगत कार्यालय जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से सम्बन्धित उर्वरकों की शिकायत के सम्बन्ध में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि जिसका मो0न0 8419021250 है। कार्यालय अवधि पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक किसान भाई उक्त नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। पीसीएफ बफर गोदम में उपलब्ध उर्वरक सम्भार से साधन सहाकरी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु सहायक निबन्धक सहायक आयुक्त सहकारिता जौनुपर को जिला कृषि अधिकारी के स्तर से पत्र प्रेषित किया गया है।

क्षेत्र प्रबन्धक इफको को सहायक निबन्धक सहायक आयुक्त सहकारिता जौनपुर से समितिवार आवंटन प्राप्त करते हुए तत्काल उर्वरकों का प्रेषण सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही कृषकों को उनकी जोत/कृषित भूमि के आधार पर उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के दृष्टिगत समस्त थोक/फुटकर उर्वरक विक्रेतओं को निर्देशित कर दिया गया है।

 उर्वरकों की ओवररेटिंग, अन्य उत्पादों की टैगिंग, कालाबाजारी एवं जमाखोरी की स्थिति पाये जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेताओं के विरूद्व उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्राविधानानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।


 जनपद में यूरिया रू0 266.50, डी0ए0पी0 रू0 1350.00  प्रति बैग, एन0पी0के0 इफको (20ः20ः0ः13) रू 1200 प्रति बैग, एन0पी0के इफको (12ः32ः16) 1470, एन0पी0के0 निजी (20ः20ः0ः13) 1325, एन0पी0के0 निजी (16ः16ः16) रू0 1375, एम0ओ0पी0 रू0 1700  प्रति बैग निर्धारित की गयी है। जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता के सम्बन्ध में बताया है कि यूरिया खरीफ 2024 का लक्ष्य 52130 मै0टन है जिसके सापेक्ष 45664 मै0टन उपलब्ध है। डीएपी का लक्ष्य 7990 मै0टन है जिसके सापेक्ष 7191 मै0टन, एनपीके 4900 मै0टन के सापेक्ष 5588 मै0टन, एस0एस0पी का लक्ष्य 3100 मै0टन है जिसके सापेक्ष 2524 मै0टन, एमओपी का लक्ष्य 470 मै0टन है जिसके सापेक्ष 812 मै0टन उपलब्ध है।उन्होंने बताया है कि खरीफ अभियान के तहत वर्तमान समय में कृषको में वितरण हेतु उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है यूरिया उर्वरक की जनपद में कोई कमी नही है।


खबर शिक्षा से –

 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने अवगत कराया है कि रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद 704, जवाहर भवन लखनऊ के द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षा वर्ष-2024 के मुंशी/मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), परीक्षा के अधिकतम दो विषय में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित परीक्षार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन ट्रेजरी चालान जमा करने की अन्तिम तिथि- 24 जून 2024 एवं आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 26 जून 2024 तथा मदरसों द्वारा पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्तिम तिथि 29 जून 2024 निर्धारित की गयी है।कम्पार्टमेंट परीक्षा के परीक्षार्थियों का चालान प्रपत्र सम्बन्धित मदरसें के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या द्वारा सत्यापित किया जायेगा।

निर्धारित दर से कम शुल्क जमा करने, आवेदन अपूर्ण होने एवं अन्तिम तिथि के बाद जमा चालान अथवा आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे, जिसके लिये सम्बन्धित उत्तरदायी होंगे। कम्पार्टमेंट परीक्षा हेतु अन्तिम तिथि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। निर्धारित अन्तिम तिथि में किसी भी कारण से संशोधन/वृद्धि नही की जायेगी। कम्पार्टमेंट परीक्षा केवल लिखित परीक्षा की होगी। कम्पार्टमेंट परीक्षा हेतु अधिकतम दो विषय में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित परीक्षार्थी आवेदन कर सकते है। परीक्षा की तिथि एवं अन्य निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments