Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरगौरी शंकर धाम सुजानगंज का DM ने किया निरीक्षण 

गौरी शंकर धाम सुजानगंज का DM ने किया निरीक्षण 

DM inspected Gauri Shankar Dham Sujanganj JAUNPUR

JAUNPUR NEWS जौनपुर 25 फरवरी : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने सुजानगंज में स्थित गौरी शंकर धाम में जाकर पूजा अर्चना की गयी और महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मन्दिर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके दृष्टिगत तैयारियो का निरीक्षण किया गया है। मंदिरों तथा शिवालय में साफ सफाई होनी चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध तरीके से दर्शन कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी श्रद्धालु आएंगे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

वही दूसरी तरफ महा शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जेसीज चौराहा पर बनाये गये स्वागत शिविर और मछलीशहर बस स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्वालुओं को फल, बिस्कुट, पानी इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि महाकुंभ-के दृष्टिगत श्रद्धालुओं हेतु जो भी व्यवस्था की गयी थी वह आज भी जारी है। महाकुम्भ के अन्तिम स्नान पर भी श्रद्धालुओं हेतु सूक्ष्म जलपान, सुगमता पूवर्क यातायात व्यवस्था,सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल,ज्योति श्रीवास्तव,प्रीति श्रीवास्तव,सोनी जायसवाल,अंजना सिंह,सुधा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments