Tuesday, July 29, 2025
HomePoliticsLoksabha election 2024पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बन रहे मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बन रहे मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र में बने मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

जौनपुर :लोकसभा सामान्य निर्वाचन  को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 73-जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी०बी० बलात और सामान्य प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र मछलीशहर के.लीलावती, जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र में बने मतगणना स्थल और पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया।  

ईवीएम कमीशनिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि ईवीएम कमीशनिंग कार्य निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है, इसे पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ करें। इस दौरान स्ट्रांग रूम कवरेज हेतु सी.सी.टी.वी कैमरे की जानकारी ली गयी और कहा गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहे इसे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाए।  

 प्रेक्षकगण के द्वारा स्ट्रांग रूम, पार्किंग स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े ; JAUNPUR: मनरेगा पंचायत मित्र आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments