JAUNPUR NEWS स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया का डीएम ने किया निरीक्षण 

0
43
JAUNPUR NEWS स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया का डीएम ने किया निरीक्षण 
JAUNPUR NEWS स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया का डीएम ने किया निरीक्षण 

DM inspected the State Bank of India ,jaunpur news

JAUNPUR HINDI NEWS : जौनपुर स्टेट बैंक आफ इण्डिया मुख्य शाखा का DM डा0 दिनेश चन्द्र ने औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत लम्बित आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा फोन पर आवेदनकर्ताओं से वार्ता कर ऋण लेने के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी और प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जिन आवेदनकर्ताओं के दस्तावेज अपूर्ण है, उन्हे उक्त दस्तावेज के सम्बन्ध में जानकारी देने के साथ ही ऋण वितरण हेतु अग्रेतर कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें। जिनका मार्जिन मनी नही जमा है, उन्हे मार्जिन मनी जमा करने के बारे में जानकारी देने के साथ ही ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लम्बित आवेदन शीघ्र निस्तारित किये जाए, जिससे शासन की मंशानुसार जनपद के युवाओं को रोजगार सृजक बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत सुगमतापूर्वक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है।

इस दौरान उन्होंने बैंक में उपस्थित खाताधारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ बताते हुए उन्हें जागरूक किया और बताया कि यह दोनो योजनाएं हमारे लिए सुरक्षा कवच है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरु की गयी यह दोनो योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र रु0 20 प्रति वर्ष का प्रीमियम देय होता है। और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में 436 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम देय है। उक्त दोनों बीमा योजना में बीमित व्यक्ति के परिवार को दो लाख रुपये तक का जीवन बीमा कवर दिया जाता है। इस लिए योजना का लाभ अवश्य लें। उन्होंने बैंक के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्राहकों को इस योजना की जानकारी अवश्य दे जिससे कि उन्हें इसका लाभ मिल सके इस अवसर पर बैंक अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here