धर्म परिवर्तन के मामले में पांच लोग गए जेल 

#Five people went to jail in case of religious conversion

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पट्टी जमालपुर में धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच व्यक्ति  गिरफ्तार पांचो अभियुक्तों के  विरुद्ध  पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताविक  सुजानगंज पुलिस टीम ने विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन कराने वाले अभियुक्त  गिरफ्तारउप निरीक्षक  घनानन्द त्रिपाठी ने संबंधित क्षेत्र में गरीब एवं अशिक्षित लोगों को गुमराह व प्रलोभन देकर ईसाई धर्म को श्रेष्ठ बताते हुए हिन्दू धर्म को अन्ध विश्वास व पाखण्ड बताते हुए ईसाइ धर्म में परिवर्तन कराने के सम्बन्ध मे पंजीकृत मु0अ0सं0-338/2024 धारा 299ए,196ए,191,302,115(2),352,351(2) बीएनएस व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, 2021 से सम्बन्धित अभियुक्त गोकुल कुमार पुत्र रामलोटन ग्राम मारुफपुर थाना मछलीशहर ,प्रिन्स कुमार पुत्र रामकोमल ग्राम उमरपुर थाना सुजानगंज .शिव कुमार गौतम पुत्र छविराज गौतम ग्राम भुइधरा थाना सुजानगंज,. आद्या प्रसाद पुत्र स्व0 सुबरन ग्राम डोमपुर थाना सुजानगंज . रामधनी पुत्र रामलोटन ग्राम अरुआवा थाना सिकरारा  को शुक्रवार को समय करीब 19.08 बजे को ग्राम जमालपट्टी बेलवार से हिरासत पुलिस में लिया गया। बाद कार्यवाही उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया वहां से जेल भेज दिया गया । 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments