दुर्गा सिटी हॉस्पिटल द्वारा मझौली गांव में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

दुर्गा सिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेण्टर, जौनपुर के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।

JAUNPUR NEWS जौनपुर। सर्वोदय चिल्ड्रेन एकेडमी ग्राम मझौली शंभू गंज सिकरारा में शिविर का हुआ आयोजित । शिविर स्थल पर डा. आलोक कुमार यादव तथा उनके साथ अन्य डा. राजेश कुमार डा. नरेंद्र कुमार डा.अजय कुमार तथा डा. पूजा यादव के साथ मरीजों का स्वाथ्य परिक्षण किया।क्षेत्र के तमाम मरीज उपस्थित होकर अपना व अपने परिवार का परिक्षण करा कर लाभ उठाया। डा. आलोक कुमार यादव ने कहा कि जनता की सेवा के उद्देश्य से ही हमने चिकित्सीय पेशा चुना है। लोगों के बीच रह कर लोगों की सेवा करने का सतत् प्रयास जारी रखेंगे।