NREGA अमृत सरोवर घोटाले में फसेंगे जौनपुर के सैकड़ोअधिकारी,जाँच शुरू   

NREGA अमृत सरोवर घोटाले में फसेंगे जौनपुर के सैकड़ोअधिकारी,जाँच शुरू   
NREGA SCAM JAUNPUR

#Hundreds of officers of Jaunpur will be trapped in NREGA’s Amrit Sarovar scam, investigation started

NREGA SCAM JAUNPUR :यूपी के जौनपुर में मनरेगा अमृत सरोवर योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है जिले की नवागत जिला विकास अधिकारी जाँच के बाद कारवाही करेंगी मामला ग्राम पंचायत छांगापुर-का बताया जा रहा है यहाँ प्रथम में निर्मित अमृत सरोवर में मस्टर रोल पर श्रमिकों का फर्जी हस्ताक्षर किये जाने, बिना सेक्टर अधिकारी के सत्यापन के भुगतान हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने, के सम्बन्ध में जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी ने अवगत कराया है कि l

मनरेगा अमृत सरोवर पत्रावली में किसी भी स्थान पर ग्राम पंचायत सचिव का मोहर न लगवाने पर तथा मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम के निरीक्षण के समय मस्टर रोल में 26 जुलाई  को 138 श्रमिकों का मास्टर रोल निकलने के बावजूद मौके पर एक भी श्रमिक का न पाए जाने, ग्राम पंचायत जवन्सीपुर में निर्मित अमृत सरावेर के मस्टर रोल पर श्रमिको का फर्जी हस्ताक्षर करने,ग्राम पंचायत जवन्सीपुर मे बिना सेक्टर अधिकारी के सत्यापन के भुगतान हेतु पत्रावली प्रस्तुत करने पर,

तथा ग्राम पंचायत जवन्सीपुर में मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के समय NREGA मस्टर रोल में दिनांक 26 जुलाई 2024 को 101 श्रमिकों का मस्टर रोल निकलने के बावजूद मौके पर एक भी श्रमिक का न पाए जाने, और मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण के समय परियोजनाओ के सम्बन्ध में पूछे जाने पर समुचित उत्तर न देने पर तात्कालिक प्रभाव से ग्राम विकास अधिकारी, वि०ख० रामनगर  कमलेश सरोज को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के कार्यों में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के आरोप में मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति के क्रम में निलम्बित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रामपुर को जाँच अधिकारी नामित किया है।

निलम्बन काल में कमलेश सरोज, ग्राम विकास अधिकारी को नियमानुसार भत्ता देय इस शर्त के साथ होगा कि उनके द्वारा निलम्बन काल में कोई अन्य रोजगार अथवा सेवायोजन का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस तर्ज पर अगर जिले भर की ग्रामपंचायत में बन रहे अमृत सरोवर की जाँच हो तो सैकड़ो अधिकारी कर्मचारियो को जेल जाना पड़ सकता है निलम्बन अवधि में श्री सरोज जॉच अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी रामपुर के साथ सम्बद्ध रहेगे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR:मंत्री ने तीन और नई सड़को का किया शिलान्यास