जौनपुर में दूसरे की जमीन से मिट्टी की खोदाई का आरोप
जौनपुर। जलालपुर थानान्तर्गत पुरेव गांव के केरांव पुरवा में किए जा रहे अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पीड़ित ने एसडीएम केराकत से सोमवार को की। आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा रात में करीब 12 बिस्वा जमीन पर पांच फिट गहराई तक मिट्टी की खुदाई की जा रही है और चोरी से बेची जा रही है। जौनपुर के रेहटी गांव निवासी अकील अहमद ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि केरांव गांव में करीब चार माह पूर्व उन्होंने तीन बीघा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। जमीन पर बाउंड्री कराने गए तो स्थानीय लोगों ने उन्हें दौड़ा लिया और वहां से भगा दिया। रविवार रात को पता चला कि खेत में अज्ञात लोग जेसीबी मशीन से मिट्टी की खोदाई कर रहे हैं।