JAUNPUR सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का साक्षात्कार 19 फरवरी से 

JAUNPUR सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का साक्षात्कार 19 फरवरी से 
जौनपुर समाचार :

Interview of Social Audit Team members from 19th February in jaunpur

SOCIAL AUDIT 2024: जनपद जौनपुर के उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा ने अवगत कराया है कि सोशल आडिट टीम सदस्यों का चयन प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर विकास खण्ड डोभी, बरसठी, महराजगंज में 19 फरवरी  विकासखण्ड बक्शा, मछलीशहर, रामनगर में 20 फरवरी ,विकासखण्ड सुइथाकला, शाहगंज, खुटहन में 21 फरवरी , विकासखण्ड मुफ्तीगंज, रामपुर, सिकरारा, में 22 फरवरी ,विकासखण्ड केराकत,

सिरकोनी, सुजानगंज में 23 फरवरी , विकासखण्ड करंजाकला, मुंगराबादशाहपुर, मडियांहू में 24 फरवरी एवं विकासखण्ड धर्मापुर, बदलापुर, जलालपुर में 26 फरवरी  को पूर्वान्ह 11 बजे से प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षणोपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार चयन समिति द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी समय से अपने-अपने विकासखण्ड पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो।