Home न्यूज़ स्वास्थ्य JAUNPUR : नशा से दूर रहने की दी गई सलाह   

JAUNPUR : नशा से दूर रहने की दी गई सलाह   

JAUNPUR नशा से दूर रहने की दी गई सलाह   

JAUNPUR NEWS जौनपुर: भारत विकास परिषद ने लगाया निशुल्क दंत परीक्षण शिविर भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में ग्रामसभा शिकारपुर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर एव नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 12 मई को किया गयाl

 शिविर में आए दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्या ने 110 मरीज का दंत परीक्षण कर उचित इलाज कियाl डॉक्टर गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि शिविर में पायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा थी जिसके लिए प्रतिदिन दो बार ब्रश करने की सलाह दी जाती है एवं कुछ खाने पर मुंह को पानी से अच्छे से कुल्ली करने की सलाह भी दी जाती है।उन्होंने सभी को किसी भी प्रकार की नशा से दूर रहने की सलाह भी दिए। नशा करने से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में लोगो को अवगत कराया।

पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने शिविर में सहयोग के लिए ग्राम प्रधान चंद्रशेखर सोनकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कियाl इस अवसर पर शरद साहू ,संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, महेंद्र प्रताप चौधरी,आशुतोष पाठक ,दीपक केशरी,अखिलेश विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, राहुल यादव सहित संस्था के तमाम सदस्य एव ग्रामवासी उपस्थित रहेl अंत में सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l

Exit mobile version