JAUNPUR NEWS शाहगंज। पटैला बाजार के निकट धिरौली नानकर गांव में स्थित हजारों श्रद्धालुओं एवं आम जनमानस की भक्ति और आस्था का केंद्र साबित हो रहे बाबा बान दईत के मंदिर पर बुधवार को यज्ञ आचार्य वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी द्वारा विधि विधान से प्रातः काल बेदी पूजन किया गया।वरिष्ठ दंत चिकित्सक एवं बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय सारी जहांगीर पट्टी के प्रबंधक डा. सूर्यभान यादव ने पुरोहितों द्वारा वैदिक रीति से भगवान कार्तिकेय की प्रतिमा को शैय्याधिवास जलाधिवास, पुष्पाधिवास ,अन्नाधिवास व मिष्ठानाधिवास कराया गया।
यज्ञाचार्य ने बताया कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए कर्मकांड,उपासना कांड और ज्ञानकांड मोक्ष प्राप्ति के मार्ग बताए गए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान कार्तिकेय की पूजा और व्रत करने से भक्तों के सारे पाप कट जाते हैं, संकटों से मुक्ति और सुख-शांति मिलती व मोक्ष की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि अन्न, जल और प्रकृति की रक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। अधिवास की धार्मिक और पौराणिक गाथा वेदों- शास्त्रों में वर्णित है।इस अवसर पर आचार्य अश्वमेध पांडेय,आचार्य धर्मेंद्र पांडेय, शिवकुमार त्रिपाठी, वैदिक, दिनेश पाठक ,राकेश मिश्रा, डॉ जितेंद्र यादव,सुभाष चंद्र यादव,हरिश्चंद्र यादव, अनिल यादव ,संतलाल गौड़ ,जंत्री यादव ,राम लवट विश्वकर्मा, नंदलाल मौर्य, प्राचार्य डॉ कुंवर सिंह यादव ,मनोज कुमार यादव, राम आशीष यादव, जंत्री यादव ,बाबा राजनाथ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।