JAUNPUR :पैसे लेन-देन के चक्कर में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन लोग घायल  

JAUNPUR :पैसे लेन-देन के चक्कर में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन लोग घायल  
JAUNPUR :पैसे लेन-देन के चक्कर में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन लोग घायल  

JAUNPUR के मानी कला गांव में पैसे लेन-देन के चक्कर में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल, तीन जिला अस्पताल रेफर

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मानीकलां में शनिवार को वेल्डिंग की दुकान पर पैसे के लेन-देन को लेकर नोक झोंक हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगा। जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने गम्भीर रुप से घायल तीन को बेहतर इलाज के लिए JAUNPUR अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मानीकलां गाँव निवासी अफसर की वेल्डिंग की दुकान है। गाँव के दो युवक वेल्डिंग की दुकान पर वेल्डिंग के लिए दिए गए सामान लेने गए थे, जहाँ पैसे लेन-देन को लेकर नोंक झोंक होने लगी। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग पहुँच गए खूनी संघर्ष हो गया।

जिसमें एक पक्ष से तबरेज़ पुत्र शफीउद्दीन (35 वर्ष), सालिम पुत्र अमीनुद्दीन (22 वर्ष), मोहम्मद यासिर पुत्र अमीनुद्दीन (18 वर्ष) तथा दूसरे पक्ष से परवेज अहमद पुत्र खुर्शीद (43 वर्ष), फिरोज़ अहमद पुत्र खुर्शीद (37 वर्ष), सहरुलहुदा पुत्र जफर अहमद (46 वर्ष) घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल तबरेज़ पक्ष के लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है l

यह भी पढ़े : 25 मई को सभी देशी शराब,विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी