JAUNPUR : ट्रक्टर की चपेट में आने से बृद्ध की मौत

JAUNPUR : ट्रक्टर की चपेट में आने से बृद्ध की मौत

JAUNPUR NEWS : जौनपुर (खुटहन) रविवार की सुबह खलसापट्टी गाँव निवासी हनुमान सिंह (80 ) सामान खरीदने खुटहन बाजार आये थे वे पोस्ट आफिस के सामने से पैदल खुटहन चौक की तरफ आ रहें थे उक्त स्थान पर विपरित दिशा से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक्टर टाली की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई मौत की खबर लगते ही स्वजन दहाड़े मार रोने लगे सुचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवस्यक कार्यवाही कर पीएम हेतु भेज दिया हनुमान सिंह के घर में पत्नी बीना के अलावा दो बच्चे है l