JAUNPUR CRIME: बोलेरो का चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ?  

JAUNPUR CRIME: बोलेरो का चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ?  

JAUNPUR CRIME NEWS खुटहन ( जौनपुर)।  खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार खुटहन में, प्रयागराज रोड़ पर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर स्थित स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया, बता दें कि 10 फरवरी की सुबह लगभग 5 बजे हौसला बुलंद शातिर चोरों ने स्वराज ट्रैक्टर एजेंसी पर खड़ी बोलेरो के दरवाजे का लॉक तोड़कर उठा ले गए, सुबह जब एजेंसी मालिक व कर्मचारियों ने देखा कि बोलोरो नही है तो आस पास व अन्य लोगों से पूछताछ किये लेकिन कोई जनकारी नही मिली,

जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, ईधर पुलिस अपने तरीके से सूचना मिलने के बाद जांच पड़ताल में जुटी हुई है, खुटहन पुलिस ने 12 दिन बाद, 22 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर जल्द की चोरों को पकड़ लेने का दावा किया है। एजेंसी मालिक प्रेमचंद यादव व सतिराम यादव ने बताया कि पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ लेने का आश्वासन दिया है।TAFTISH OF CRIME