JAUNPUR NEWS शाहगंज। सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंसू सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टी नरेंद्रपुर के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे।प्रबंध निदेशक संजय सिंह ने बताया कि 25 फरवरी रविवार को अपराहन 2 बजे से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में अभिनेता एवं आईएएस अभिषेक सिंह व प्रयागराज व दिल्ली पश्चिम सीबीएससी के मार्गदर्शक,करियर काउंसलर व वरिष्ठ प्रधानाचार्य चंदन सिंह होंगे।आधुनिक शिक्षा की दिशा में अग्रसर होकर छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के बारे में जागरूक एवं प्रेरित होंगे।प्रबंध निदेशक ने अभिभावकों एवं क्षेत्र के नागरिकों से कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।