JAUNPUR CRIME सरपतहा( जौनपुर) आठ दिन बाद भी अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न हो सका और ना ही चोरों तक पुलिस पहुच पाई बीते एक मई को सुल्तानपुर घुघरी की ग्राम प्रधान इंदू ने सरपतहा पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर ग्राम सचिवालय में हजारों के सामान की चोरी का आरोप लगाया था एक मई मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान इंदू ग्राम सचिवालय पहुचीं कमरे का ताला टूटा देखकर हतप्रभ रह गई अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था यूपीएस सीपीयू सीसीटीवी बाक्स डीबी आर कैमरा मानिटर इनवर्टर पावर बोर्ड प्रिंटर सहित लाखों के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था l TAFTISH OF CIME NEWS JAUNPUR
यह भी पढ़े : Lokshabha Election:संसद की दहलीज़ से कोसों दूर जौनपुर की आधीआबादी