गैस एजेंसियों पर दम तोड़ रही है सरकार की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना
JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सबरहद स्थित एक इण्डेन गैंस सर्विस पर भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जमकर पलीता लगाने में गैस सर्विस संचालक कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। जहाँ उज्ज्वला योजना के ग्राहकों का जमकर शोषण करते है। गैंस कनेक्शन के नाम पर धडल्ले से धनउगाही करते है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना द्वितीय के तहत छुटे हुए पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैंस कनेक्शन वितरित करने का शासनादेश है। लेकिन सबरहद स्थित इण्डेन गैंस सर्विस पर सरकार का यह नियम लागू नहीं होता है। वहाँ पर नियम कानून को ताख पर रखकर पात्र लाभार्थियों से उज्ज्वला योजना कनेक्शन के नाम पर भारी भरकम रकम वसूली जा रही है। इतना ही नहीं पैसा न देने पर गैंस का पासबुक व आरसी पेपर रोक लिया जाता है।
जिससे ग्राहक महीनों एजेंसी का चक्कर काटते रहते हैं। थकहार जाने के बाद मजबूर होकर पैसा देने के बाद किसी तरह पासबुक व आरसी पेपर मिल पाता है। उक्त योजना के तहत एजेंसी संचालकों लाभार्थियों के घर सिलेंडर पहुँचाकर ऑनलाइन इंस्टाल करना होता है लेकिन इस एजेंसी पर नियम विपरीत है। ग्राहक खुद सिलेंडर लेकर जाते हैं। पाराकमाल गाँव निवासी बलराजी, राजेन्द्र, नंदलाल, कमलावती, उसरहटा गाँव निवासी सुषमा देवी, नीलम, रफीपुर गाँव निवासी पारस, मजडीहाँ गाँव निवासी निर्मला देवी, मनोरमा आदि ग्राहकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन देने के नाम पर पांच सौ से सात सौ रुपये तक की वसूली की जाती है। पैसा न देने पर दौड़ाया जाता है और गैंस सिलेंडर न देने की धमकी भी दी जाती है। उक्त इण्डेन गैंस एजेंसी पर ग्राहकों का शोषण होता है। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है। इस तरह मनमाने ढंग से गैंस एजेंसी पर उपभोक्ताओं से धनउगाही एवं शोषण होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।