जेसीआई क्लासिक का आठवां शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न
JAUNPUR NEWS जौनपुर: जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में सफलतापूर्वक आठवां शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ जेसी ऋचा गुप्ता ने आठवीं अध्यक्ष के रूप में शपथ लिया। शपथ निवर्तमान अध्यक्ष जेसी शिवम सिंह ने दिलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष ऋचा गुप्ता को बधाई देते हुए कहा जेसीआई क्लासिक आज के विकसित समाज का आईना है साथ ही उन्होंने क्लासिक द्वारा चलाए जा रहे सस्टेनेबल प्रोग्राम ट्रैफिक अवेयरनेस वह ब्लड डोनेशन कैंप की भूरि भूरि प्रशंसा की। की नोट स्पीकर जेसी रवि प्रकाश ने कहा प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में ऋचा गुप्ता निश्चित ही इस वर्ष को स्वर्णिम एवं उल्लेखनीय बनाएंगे ऐसा उम्मीद करते हैं। विशिष्ट अतिथि अभिनव चौरसिया ने कहा जिस प्रकार से मूर्तिकार पत्थरों को तराश कर मूर्ति बनाता है उसी प्रकार जेसीआई क्लासिक समाज के लोगों को निखारने का प्रयास कर रहा है। इंस्टालिंग ऑफिसर पल्लवी सिंह ने कहा जेसीआई व्यक्तित्व विकास की संस्था है और विकास के लिए समर्पण का भाव होना चाहिए।
नवनियुक्त अध्यक्ष ऋचा गुप्ता ने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है इस वर्ष संस्था आप सभी के सहयोग से नए आयाम स्थापित करेगी। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी सदस्य ने भी शपथ लिया। डॉ प्रतीक मिश्रा, साधना सिंह, अनुज वर्मा, पूजा गोयल, शालिनी सेठ, डा देवव्रत उपाध्याय ने नवीन सदस्य के रूप में शपथ लिया। संस्था द्वारा यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम पेज, मासिक बुलेटिन का विमोचन किया गया। समाज की विभिन्न संस्थाओं से पहुंचे लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाइयां दी।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष विशाल गुप्ता, श्याम जी सेठ, सुजीत अग्रहरि, राजीव साहू, प्रदीप सेठ, सतपाल सिंह, नितिन सिंह, कार्तिक सेठी, हर्षित अग्रहरि, शुभम जावा, प्रदीप उपाध्याय, अविनाश गोयल, एस बैंकर, रितेश गुप्ता, हसन अब्बास, विकल्प शुक्ला, अभिषेक जायसवाल, लक्ष्मी सिंह, प्रियंका पांडे, ज्योत्सना साहू आदि उपस्थित रहे। संगीता सेठ द्वारा आस्था पथ का वचन हुआ वह बबीता उपाध्याय द्वारा मुख्य अतिथि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित पांडे ने वह आभार विनय साहू ने प्रस्तुत किया।