jaumpur News: खेतासराय ( जौनपुर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के कर्मचारी आवास में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कमर्चारियों ने एक विचित्र सांप देखा। सांप को देखकर वहां मौजूद कर्मचारी डर गए और अफरा-तफरी मच गया, कर्मी आवास छोड़कर भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही फार्मासिस्ट अशोक यादव सुल्तानी को होने पर तत्काल पिलकिछा ग्राम के प्रधान नरेन्द्र यादव को बुलाकर सांप को पकड़वाया। करीब चार घण्टे की जद्दोजहद के बाद सावधानीपूर्वक सांप को पकड़ने की कोशिश सफल रही, लेकिन वह लगातार छिपने की कोशिश करता रहा। काफी मशक्कत और सूझबूझ के बाद पकड़ा गया। सांप पकने वाले नरेन्द्र यादव ने बताया कि यह सांप यदा-कदा देखने को मिलता है। अपने भोजन के चूहों के तलाश में घर में आ जाता है। सांप के पकड़े जाने के बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, लेकिन परिसर में इस तरह के जीवों के पाए जाने से सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की।