Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता का पीयू में हुआ आयोजन

jaunpur विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता का पीयू में हुआ आयोजन

कुलपति ने विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

JAUNPUR NEWS जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना भवन में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षकत्व में “विकसित भारत युवा संसद 2025” के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय एक राष्ट्र,एक चुनाव : विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना । इस कार्यक्रम में जौनपुर, गाजीपुर एवं अमेठी जनपद के कुल 54 युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रो. वन्दना सिंह, कुलपति, ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद के महत्व पर चर्चा की और छात्रों को भविष्य में राजनीति, प्रशासन और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाबचन्द्र सरोज, पूर्व विधायक ने युवाओं को लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के प्रति प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार सिंह, पी.सी.एस. ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को सामाजिक बदलाव में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

मुख्य वक्ता शतरुद्र प्रताप सिंह, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स सदस्य, नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ने कहा कि विकसित भारत युवा संसद 2025 यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा भारत की शक्ति, संकल्प और नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने का एक सुनहरा अवसर है। “एक राष्ट्र, एक चुनाव: विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करना” – यह विषय न केवल वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की एक महत्वपूर्ण विचारधारा को प्रस्तुत करता है, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल भी है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत एक आत्मनिर्भर, सशक्त और विकसित राष्ट्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। युवा शक्ति इस परिवर्तन की रीढ़ है। यदि युवाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन और अवसर मिलें, तो वे न केवल अपने व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित कर सकते हैं, बल्कि राष्ट्र को वैश्विक स्तर पर एक नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। निर्णायक मंडल के रूप में गुलाब चंद्र सरोज, पूर्व विधायक, शतरुद्र प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य बोर्ड ऑफ गवर्नर्स नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार सुशील कुमार सिंह पीसीएस एवं डॉ श्याम कन्हैया रज्जू भैया संस्थान उपस्थित रहें। विकसित भारत युवा संसद 2025 के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 10 प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडल किया गया। दीपशिखा सिंह, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, नंदिता सिंह, सुमित सिंह, प्रिया मौर्या, साधना यादव, आकाश यादव, अनुराग ठठेरा, तनवीर अंसारी एवं स्वप्निल सिंह ने राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद 2028 प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए ।

इस अवसर पर डॉ राज बहादुर यादव, समन्वयक ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं अतिथियों का स्वागत किया। संचालन समिति सिंह धन्यवाद ज्ञापन नोडल अधिकारी डॉ शशिकांत यादव ने किया ।इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार सिंह , डॉ विकाश सिंह, डॉ नीरज सिंह, डॉ राहुल राय डॉ अंकित राय, डॉ अवधेश कुमार मौर्या, सुधीर सिंह सर्वेश यादव मुन्ना रावत, अभिषेक उपस्थित रहें।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments