Saturday, January 18, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाJAUNPUR NEWS: सम्मान पत्र पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

JAUNPUR NEWS: सम्मान पत्र पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार

JAUNPUR NEWS मुंगड़ाबादशाहपुर [जौनपुर] न्यू शक्ति कॉलेज आफ आईटी एंड मैनेजमेंट के सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीसीसी एवं ओ लेवल प्रशिक्षण योजना अंतर्गत उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित व मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

सीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सौरभ, हिमांशु, दीपक, शिवम, गुड़िया व ओ लेवल परीक्षा में नेहा, शिवानी, अंजलि, दीक्षा, प्रिया, रुचिता, आकांक्षा, जान्हवी, निकिता, अलाउद्दीन, शब्बों, शैलेश, प्रज्ञा व पूजा तथा ट्रिपल सी में प्रियांशु, सूरज, अलशिफा, दीपा, कृष्णा, काजल, अनामिका, रागिनी, विशाल, सानिया, आंचल, शिल्पा, मुस्कान व कल्पना समेत 120 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला पिछड़ा व कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने सम्मान पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को रोजगार परख ओ लेवल एवं सीसीसी की परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर शुभकामना देते हुए कहा कि पढ़ाई के दौरान मां को कहीं भटकने ना दें, एकाग्रचित होकर अपने विषयों का अध्ययन करें। कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों के माध्यम से हर वर्ग के लिए इस तरह की माता कांची योजनाओं के माध्यम से युवाओं को तकनीकी एवं रोजगार परख शिक्षा देने का जो कार्य कर रही है वह निश्चित ही सराहनीय है। डायरेक्टर राजन सिंह ने छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : Cricketer Rinku Singh,MP प्रिया सरोज की सगाई,सुर्खियों में 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments