Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur news: खुटहन के पिलकिछा श्मशान घाट से चोरी हुई बाइक का...

Jaunpur news: खुटहन के पिलकिछा श्मशान घाट से चोरी हुई बाइक का नहीं दर्ज हो सका केस

  • Jaunpur news: Case could not be registered regarding bike stolen from Pilkichha cremation ground of Khuthan.

(जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की तहरीर लिए तीन दिनों से थाने का चक्कर लगा रहा है पिड़ित। तमाम प्रयासों के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया।
ज्ञातव्य हो कि गत मंगलवार को सरपतहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर घुघरी निवासी राजेन्द्र प्रसाद पिलकिछा घाट पर शव दाह में सम्लित होने बाइक से आये थे।

शव जलाने के बाद जब वापस आये तो उक्त स्थान पर अपनी बाइक न देख इधर उधर ढूढने लगे, लेकिन कहीं भी बाइक का पता न चल सका। थक हार कर उन्होने थाने में तहरीर दिया। लेकिन तीन दिनों के बाद भी मामले में थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ‌। यही नहीं घाट से अब तक कयी बाइकें चोरी हो चुकी है। उन चोरों के खिलाफ भी कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी। जिसके चलते बेखौफ बाइक चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया तहरीर मिली है, घटना की छानबीन की जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments