JAUNPUR NEWS जौनपुर : जेसीआई चेतना ने मनाया बसंत उत्सव मां सरस्वती का किया पूजन अर्चन जेसीआई चेतना ने बसंत पंचमी पर्व की पूर्व संध्या पर शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में मां सरस्वती का पूजन अर्चन करते हुए बसंत उत्सव मनाया संस्था की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव के साथ पदाधिकारीयो और सदस्यों ने भक्ति गीत संगीत प्रस्तुत किया तथा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला पुष्प अर्पित किया और विश्व में शांति का आशीर्वाद मांगा,अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने सदस्यों को टीका चंदन लगाकर स्वागत करते हुए कहा कि माता सरस्वती को पीले रंग प्रिय होते हैं इसलिए आज हम सभी लोग पीले वस्त्र धारण करते हुए पीला पुष्प, पीला माला, पिला प्रसाद माता को चढ़ाए हैं ताकि पूरे विश्व में शांति और सद्भावना बनी रहे,फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी कार्यक्रम संयोजक नानक पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर देवेंद्र कौर डिंपी और संयोजक मोनी सेठ के द्वारा दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की आराधना एवं पूजन से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया,कार्यक्रम में देवी गीत,एक मिनट कंपटीशन चेयर रेस आदि के द्वारा मनोरंजन किया गया।
jaunpur News JCI की महिलाओं ने की मां सरस्वती की पूजा

By News Desk
0
116
Previous article
LATEST ARTICLES