Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरPDA समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर,राकेश...

PDA समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर,राकेश मौर्य

jaunpur News: पीडीए समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर:- राकेश मौर्य

जौनपुर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज पर 11 बजे दिन जननायक, भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, महान शिक्षाविद, महान राजनीतिक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों एवं बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करें जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलनों से लेकर बिहार के मुख्यमंत्रित्व काल तक और जीवन पर्यंत शोषित वंचित पीडीए समाज की लड़ाई लड़ते रहे।
पिछड़ों को 26% आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया।


पिछड़ों के आरक्षण के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर। जिलाध्यक्ष
राकेश मौर्य ने आगे कहाकि सामाजिक आजादी के समय पटना में दिए उनके भाषण ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने छात्रों की सभा में कहा था कि हम मिलकर थूकें भी तो अंग्रेज बह जाएंगे।


हम पीडीए समाज के लोग कर्पूरी ठाकुर के सदैव ऋणी रहेंगे।
इस अवसर पर कर्पूरी ठाकुर जी के बलिदानों और संघर्षों पर पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, वीरेंद्र यादव, राकेश शर्मा आदि ने गंभीर चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।


इस अवसर पर गोष्ठी में महेंद्र यादव, हिसामुद्दीन शाह, हीरालाल विश्वकर्मा, नैपाल यादव, राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव, श्यामणरायण बिंद, दीपक विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव डॉ शबनम नाज़ जगदीश प्रसाद मौर्य उर्फ गप्पू सभासद, डॉ. जंगबहादुर यादव, ऋषि यादव, धर्मेंद्र सोनकर, रामजतन यादव, राम अकबाल यादव, अशोक नायक, सुरेन्द्र शर्मा, आसिफ शाह, शुभम यादव, धीरज बिंद, अजय श्रीवास्तव, अमित गौतम, अनिल कुमार शर्मा, रामकेश बिंद, पंडित जितेंद्र शर्मा, मदभारत बिंद, रविन्द्र कुमार प्रधान, संदीप मौर्य, बाबा पटेल, अरविंद सोनकर, आशीष यादव, सुनील कुमार शर्मा, अजीत कुमार यादव, सिद्धार्थ यादव, अरविंद सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments