back to top

jauNpur:राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

JAUNPUR NEWS जौनपुर:वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के सत्र समापन पर कुलपति,प्रोफेसर वंदना सिंह के मार्गदर्शन में प्राथमिक विद्यालय जासोपुर,करंजाकलां,विद्यालय में मनाया गया जिसमे खेल-कूद,दौड़,और कविता,गीत,गायन अन्य तमाम गतिविधियां कराकर प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक आशा मौर्या,वर्तिका यादव,प्रियंका मिश्रा,विजयलक्ष्मी,आदि के द्वारा प्रदान किया गया l

कार्यक्रम में स्वयं सेवक और स्वयंसेविकाओ को भी पुरस्कृत किया गया l जिसमे प्रियांशी मौर्या,रानी सिंह, संस्कृती यादव आनंद सिंह,सचिन यादव,रवीन्द्र प्रजापति,अभिनव कीर्ति पांडेय, उत्कर्ष मिश्रा, अभिषेक यादव,विकास ,चंदन यादव ,प्रमन चौरसिया,प्रभात तिवारी,सचिन सिंह यादव, सौम्या सिंह, इत्यादि को विभिन्न कार्य दिवस में उत्तम कार्य के टीम मैनेजर के रूप में सम्मानित किया गया l कार्यक्रम का संचालन अभिनव कीर्ति पांडेय ने किया l कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारियों डॉ शशिकांत यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l कार्यक्रम में डॉ.विनय वर्मा डॉ विशाल यादव, डॉ. अजय कुमार मौर्य ,घनश्याम यादव, प्रिया प्रजापति विशाल प्रजापति चंदन यादव, सुरजीत प्रजापति, गौरव मौर्य,अभिषेक यादव,अंकित यादव ,रोहित प्रजापति ख़ुशी सिंह प्रकृति सिंह के साथ-साथ इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे l


वही दूसरी तरफ शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग में फ्रेशर्स ओरिएण्टशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया इसमें एम. बी.ए, एग्रीबिज़नेस, ई कॉमर्स एवं बी. बी.ए के नवीन छात्रों को विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया एवं उन्हें विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई l उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रोफेसर वन्दना सिंह के कहा कि प्रबंधन विद्यार्थियों को अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ने के लिए अनुशासन ही मूल मन्त्र है l

किसी भी संस्थान क़ी उद्देश्य पूरे करने के लिए निरंतर प्रयास एवं दृढ इच्छा से ही प्रबंधन के छात्रों अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते है l कुलपति ने एलान किया कि आगामी सत्र में विश्वविद्यालय में एग्री बिज़नेस से जुडी वोकेशनल पाठ्यक्रम , उद्योग जगत से गठबंधन एवं प्रैक्टिकल ट्रेनिंग कि व्यवस्था की जाएगी, जिससे छात्रों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


इस अवसर पर व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मुराद अली ने कहा कि  प्रतिस्पर्धा के युग में छात्रों को उनके मूल्य एवं संस्कार ही आगे बढ़ाएंगे। सीनियर्स और जूनियर्स से अच्छे सम्बन्ध बना कर रखना चाहिए जिससे आगे चलकर उनके करियर में भी मददगार होगी। छात्रों ने कुलपति को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया lकार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l संचालन समन परवीन ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद अब्बास ने किया l इस अवसर पर आकाश मिश्रा, आदित्य सिंह,सुभांग मिश्रा आदि उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े : CM IN JAUNPUR: सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको कीमत चुकानी पड़ेगी, योगी आदित्यनाथ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments