Monday, December 2, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरNARI RATAN से सम्मानित हुई गुलाबी समिति की प्रेसिडेंट बिट्टू किन्नर

NARI RATAN से सम्मानित हुई गुलाबी समिति की प्रेसिडेंट बिट्टू किन्नर

  • दिल्ली के बाल एवं युवा नारी जागृति मंच ने किया सम्मानित

NARI RATAN SAMMAN खेतासराय (जौनपुर) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं को संस्थाओं द्वारा महिलाओं का सम्मानित कर हौसला बढ़ाने का काम किया गया। जिसके कड़ी में जनपद जौनपुर के अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की गुलाबी समिति की प्रेसिडेंट खेतासराय की बिट्टू किन्नर को दिल्ली के अभिनन्दन वाटिका में नजफगढ़ में बाल युवा नारी जागृति मंच द्वारा [NARI RATAN ] नारी रत्न से नवाजा है। जिससे सुख-चिंतकों में खुशी की लहर छा गई और लोग बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे है। सम्मान मिलने के पाश्चत मीडिया से बातचीत के दौरान बिट्टू किन्नर ने बताया कि इस तरह का सम्मान मिलने गौरव की बात है।

समाज हमें थर्ड जेंडर के रूप में जानता है लेकिन यदि आप समाज के लिए कुछ कर रहे है तो निश्चित रूप से आप समाज अपने पलकों पर बैठाएगा। जिसका परिणाम रहा कि NARI RATAN से सम्मानित हुई। इसके अलावा कई अन्य संस्थाओं ने सम्मानित किया है। इसके लिए हम उन सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते है जो हमको इस लायक समझा। एक सवाल के जवाब में बताया कि हम अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट से जुड़कर सामाजिक सेवा कर रहे है और आगे भी बेहतर तरीके से समाज की सेवा करने के कोशिश करेंगे। नारी रत्न सम्मान मिलने पर शमा गुरु, डॉली जोशी, डॉ. अमलेंद्र कुमार गुप्ता, भाजपा नेता मनीष कुमार गुप्ता, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिंह, अनूप गुप्ता, जगदीश यादव, मनोज पूरनमल, आशीष गुप्ता, जितेंद्र पाण्डेय समेत आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। हम सभी सुख-चिंतकों का आभार व्यक्त करती हूँ

यह भी पढ़े : CM IN JAUNPUR: सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ करेगा उसको कीमत चुकानी पड़ेगी, योगी आदित्यनाथ

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments