JauNpur:सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पलटा,लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

JauNpur:सीमेंट से भरा ट्रैक्टर पलटा,लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
Tractor accident jaunpur

Tractor filled with cement overturned, caught fire, driver saved his life by jumping IN JAUNPUR

JAUNPUR NEWS जौनपुर। मडियाहू कोतवाली थाना क्षेत्र सीरिया गांव स्थित बसुही नदी पुलिया के पास सीमेंट लदा ट्रैक्टर पलट जाने के बाद ट्रैक्टर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आप पर काबू पाया है सुबह जैसे ही मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सीरियां गांव स्थित बसुही नदी पुल से थोड़ा आगे ढलान पर ट्रैक्टर पहुंचा ड्राइवर का ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर थोड़ी दूर पर जाकर पलट गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर धूधू कर जलने लगा।

Tractor accident jaunpur

प्राप्त जानकारी के मुताविक रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन गांव स्थित बोखारा सीमेंट फैक्ट्री से UP 62-BQ-2362 ट्रैक्टर पर परफेक्ट सीमेंट लादकर ड्राइवर तारा दुबे लेकर सदर जौनपुर के लिए सुबह करीब 5:00 बजे निकाला था। करीब 6:00 बजे वह मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के सीरियां गांव स्थित बसुही नदी पुल से थोड़ा आगे ढलान पर पहुंचा, ड्राइवर तारा दुबे का ट्रैक्टर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर थोड़ी दूर पर जाकर पलट गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर धूधू कर जलने लगा। ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर तारा दुबे को मामूली चोटे आई लेकिन वह बाल बाल बच गया। आसपास के लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड मड़ियाहू को दिया इसके बाद फायर ब्रिगेड के रवि प्रकाश अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घंटो मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर परफेक्ट नमक सीमेंट लदा हुआ था जो सड़क पर बिखर गया। जिस बुखारा फैक्ट्री से सीमेंट लादकर ट्रैक्टर ड्राइवर चला था बताया जाता है की उस फैक्ट्री में परफेक्ट सीमेंट बनता ही नहीं है। वह बुखारा सीमेंट के नाम से सीमेंट बनाने का काम करता है लेकिन उस फैक्ट्री से परफेक्ट सीमेंट कैसे लादकर ट्रैक्टर ड्राइवर जौनपुर के सदर बाजार में जा रहा था यह ड्राइवर ही बता सकता है।

jaunpur news: सोनभद्र से अयोध्या जा रही बस जौनपुर में दुर्घटना ग्रस्त,20 घायल,1की मौत