सोनभद्र से अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस का जौनपुर में एक्सीडेंट 20 घायल चार गंभीर एक की मौत:
Bus full of BJP workers going from Sonbhadra to Ayodhya meets with accident in Jaunpur, 20 injured, 1 dead
JAUNPUR ACCIDENT जौनपुर। सोनभद्र से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रही बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस जौनपुर से 18 किलो मीटर पहले दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें 15 से 20 लोगो की घायल होने की सूचना है एक कि मौत है,4 श्रद्धालुओ की स्थिति गंभीर है बेहतर इलाज के लिए कुछ श्रद्धालु जौनपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती है तो कुछ वाराणसी के अस्पताल में ।
जानकारी के मुताविक मंगलवार की सुबह पांच बजे वाराणसी लखनऊ हाइवे पर जौनपुर जिले में जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव के पास एक ट्रक को वोवरटेक करते समय अचानक बस ट्रक से टकरा गई जबतक ड्राइवर कुछ समझ पाता तबतक दोनों की टक्कर इतनी तेज हुई की बस में बैठे 40 श्रद्धालुओ में से एक की मौके पर ही मौत हो गई 20 लोगो को हल्की चोटे आई है चार की हालत गंभीर है जौनपुर में दुर्घटना ग्रस्त बस जनपद सोनभद्र से अयोध्या धाम के लिए 11 मार्च को बस विंढमगंज से चल कर अयोध्या भगवान राम का दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या धाम जा रही थी l
आज सुबह करीब 5:00 बजे जौनपुर से 18 किलो मीटर पहले जलालपुर के रेहटी के पास अचानक ट्रक और बस में भिड़ंत होने से चीख पुकार मच गई मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रसाशन और ग्रामीणों की मदद से घायलों को उमानाथ सिंह चिकित्सालय जौनपुर ले जाया गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। बस में सवार लोगो ने बताया कि यह बस सोनभद्र से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रही थी उनमे ज्यादातर बीजेपी के कार्यकर्ता थे जिनके परिवार वाले भी उस बस में शामिल रहे बस किसी स्थानीय भाजपा नेता द्वारा भेजो जा रही थी ।
जिला अस्पताल के डॉक्टर बीके सोनकर ने बताया कि सोनभद्र से बस आयोध्या जा रही थी जिसमे कुल 40 से 41 लोग सवार थे जलालपुर के पास ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल है 15 से 20 लोग घायल है जिनको हल्की चोट लगी है एक ब्यक्ति की मौत हो चुकी है बस एक्सीडेंट में मारे गए ब्यक्ति और घायलों के नाम और पता अधिकारीक रूप से समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा नही किया गया है।
यह भी पढ़े।VBSPU जौनपुर-UPRTOU प्रयागराज,अब शिक्षा के क्षेत्र में मिलकर कार्य करेंगे