back to top

JAUNPUR BJP नेता प्रमोद यादव हत्या कांड के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

JAUNPUR BJP leader Pramod Yadav accused of murder case arrested in police encounter

JSUNPUR BJP LEA DER PRAMOD YADAV जौनपुर :बोधापुर गांव निवासी भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव को गोली मार कर हत्या करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

बीती रात मड़ियाहूं बक्सा की संयुक्त पुलिस ने सात मार्च को हुई हत्या में वांछित तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए एक शूटर के पैर में लगी गोली। कब्जे से एक देशी पिस्टल जिन्दा कारतूस मोबाइल स्कार्पियो बरामद हुए है।

पुलिस के मुताविक 7 मार्च jaunpur bjp भाजपा नेता प्रमोद यादव हत्या काण्ड के आरोपियों की बीती रात एक मुखबिर से सूचना पर गोली कांड में वांछित अभियुक्त गुलजारगंज से कठार मलसिल तिराहा होते हुए मडियाहूं की तरफ जाने वाले है। मुखबिर की उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सिकरारा ने थानाध्यक्ष बक्शा एंव प्रभारी निरीक्षक मडियाहूं को सूचना से अवगत कराते हुए गुलजारगंज बाजार के बाहर पुलिस ने कठार रोड पर द्वारा वाहनो का सघन चेकिंग अभियान प्रारम्भ किया गया इतने में एक स्कार्पियों ब्लैक कलर वाहन सं0 UP62CS7474 की आते हुए दिखाई दी। उक्त वाहन को रूकने का इशारा करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा अपनी गाडी को न रोकते हुए पुलिस वालो के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगा।

जिनका जब पुलिस ने पीछा किया तब तक आगे से थाना मडियाहूं एंव थाना बक्शा की पुलिस बल के आ जाने से अभियुक्तगण घिर गये तथा अन्धाधुन्ध फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे । अभियुक्तों की फायरिंग के दौरान एक गोली थानाध्यक्ष सिकरारा के बुलेट प्रूफ जैकेट में आकर लगी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार थाना मडियाहूं जौनपुर के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। तथा शेष दो अभियुक्त अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गये। घेराबंदी के दौरान मुकदमें से संबंधित सहयोगी वांछित अन्य दो अभियुक्त.विजय यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम बोधापुर थाना सिकरारा, चन्द्रशेखर यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी ग्राम प्रेमराजपुर को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त की तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक देशी पिस्टल.32 बोर ,चार जिन्दा कारतूस .32 बोर .एक खोखा कारतूस .32 बोर.तीन मोबाइल ,एक स्कार्पियो बरंग काला वाहन सं0 UP62CS7474 बरामद हुआ।

जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 059/2024 धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 55/2024 धारा 302/120बी/34 भादवि का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त के विरूद्ध अग्रेतर विधिक एंव विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता-सचिन यादव उर्फ देवा पुत्र महेन्द्र यादव निवासी ग्राम देवापार घायल,.विजय यादव पुत्र मेवालाल यादव निवासी ग्राम बोधापुर थाना सिकरार, चन्द्रशेखर यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी प्रेमराजपुर को विधक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments