Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरजाने जौनपुर में कितने प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त, जाने कौन...

जाने जौनपुर में कितने प्रत्याशियों का नामांकन हुआ निरस्त, जाने कौन सा उम्मीदवार फुट फुट कर रोया

Jaunpur News : लोक सभा सामान्य निर्वाचन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन की संवीक्षा प्रक्रिया में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य प्रेक्षक सी0 बी0 बलात तथा श्रीमती के0 लीलावती की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी प्रत्याशियों प्रतिनिधियों के समक्ष की गई।

जिसमें कुल 39 अभ्यर्थियों में से 26 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए। 73- jaunpur से चंद्रमणि पांडे निर्दलीय, मो0 नौशाद निर्दलीय, बदरे आलम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), नीलम कुमार समाज परिवर्तन पार्टी, श्यामलाल निर्दलीय, श्रीकला सिंह बहुजन समाज पार्टी, सोनू सिंह छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी, शिवकन्या कुशवाहा समाजवादी पार्टी, यशवंत कुमार गुप्ता गांधियन पीपुल्स पार्टी, अश्वनी कुमार निर्दलीय, अमित निर्दलीय, संजीव कुमार प्रजापति निर्दलीय का नामांकन अस्वीकृत हुआ। इस प्रकार कल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिन में 12 का नामांकन अस्वीकृत हो गया। 74- मछली शहर से कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था जिसमें जनता कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार का नामांकन निरस्त हो गया है।

वही आज दोपहर पर्चा खारिज होने से क्षुब्ध होकर एक निर्दल प्रत्याशी ने रोते हुए अपने अधिवक्ता पर गंभीर आरोप लगाए जौनपुर में निर्दल प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा प्राय जानकारी के मुताविक सदर लोकसभा सीट 73 से अमित कुमार सिंह पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी दरियावगंज कलेक्ट परिसर में मंगलवार को उस समय फूटफूट कर रोने लगा जब उसे पता चला कि उसका नामांकन पत्र खारिज हो गया है।निर्दल लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। चालान शुल्क ₹25000 जमा करने का कागजात नामांकन पत्र में लगाना भूल गया था। इसके लिए उसने पूरा दोष अपने अधिवक्ता पर लगाते हुए कहा कि उन्ही की लापरवाही के चलते मेरा चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया ।

अमित ने बताया कि भले ही उसको एक वोट मिलता लेकिन वह चुनाव लड़ने का मन बना चुका था और इसके लिए उसने लाखों रुपए खर्च भी किया था नामांकन पत्र दाखिल होने से पहले वह आश्वस्त था कि वह लोकसभा में निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments