विधायक रागिनी सोनकर बनीं सपा की स्टार प्रचारक

0
93
विधायक रागिनी सोनकर बनीं सपा की स्टार प्रचारक
विधायक रागिनी सोनकर बनीं सपा की स्टार प्रचारक

विधायक रागिनी सोनकर बनीं सपा की स्टार प्रचारक ,नवनियुक्त सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामना


जौनपुर। मछली शहर की सपा विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर को शीर्ष नेतृत्व की ओर से स्टार प्रचारक बनाए जाने पर जिले के सपाइयों के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बने नेताओं में काफी उत्साह है। यह पत्र सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने उप्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास प्रेषित कर अवगत कराया है। जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक रागिनी सोनकर की अपनी मेहनत, जनसंपर्क के साथ-साथ अपनी बातों को जनता के बीच शालीनता और समझदारी के साथ रखने की कला के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। इस संबंध में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन हमेशा करती रही हूं और कार्यकर्ताओं के उत्साह के बल पर और भी बखूबी तरीके से इसे निभाऊगी।

उन्होंने समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को हार्दिक बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि एक स्टार प्रचारक के रूप में मुझे अधिक से अधिक लोगों तक अपने कार्यों और योजनाओं का संदेश पहुंचाने के अतिरिक्त उन्हें समाज के विभिन्न वर्गों और समूहों के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा, जिससे समाज के अधिकतर लोगों तक उनके कार्यों का सम्मान और समर्थन पार्टी को मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here