JAUNPUR NEWS 20 पक्की पैमाइश के बाद कानूनगो का मिलेगा वेतन  

0
36
JAUNPUR NEWS 20 पक्की पैमाइश के बाद कानूनगो का मिलेगा वेतन  
JAUNPUR NEWS

After proper measurement, the Kanungo will get his salary,jaunpur news

JAUNPUR NEWS जौनपुर: सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर डीएम जौनपुर दिखे सख्त बदलापुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में V कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने गम्भीरता पूर्वक समस्याओं को सुनते हुए सम्बधित अधिकारियो को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये।

 जिलाधिकारी ने समस्त लेखपालों को प्रत्येक गांव में पांच फार्मर रजिस्ट्री बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कानूनगो का वेतन तभी आहरित होगा जब वे एक महीने में न्यूनतम 20 पक्का पैमाइश के कार्य को पूर्ण करेंगे। उन्होंने आईजीआरएस के सन्दर्भ में निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी शिकायतकर्ता से सीधा संवाद करें तथा मौके पर जाकर कार्रवाई करने के साथ ही जिओ टैग फोटो भी लगाये। कृषक दुर्घटना बीमा के आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने लेखपालों को कृषक दुर्घटना बीमा योजना के प्राप्त सभी आवेदनों की रिपोर्ट दो दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने हीट वेव के दृष्टिगत फरियादियों तथा अधिकारियों, कर्मचारियों को बचाव करने के निर्देश दिये।

JAUNPUR NEWS 20 पक्की पैमाइश के बाद मिलेगा कानूनगो का वेतन

जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन योजनार्न्तगत जिन परियोजनाओं हेतु भूमि उपलब्ध नही है वहां भूमि हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कराये। सभी लेखपाल इसकी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री के कार्यों को गति देने तथा धारा 24 के ऐसे मामले जिनमें पैमाईश होना है, 31 जून तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये और कहा कि जमीन के संबंध में पैमाइश निष्पक्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कानूनगों एक महीने में 40 पैमाइश करें, हर गांव में न्यूनतम 5 फार्मर रजिस्ट्री किए जाएं, वरासत के मामले बिना पूर्ण साक्ष्य के निरस्त नहीं किए जाएं। कानूनगो राम विशाल पटेल को वरासत की धाराओं के संबंध में गहन और अच्छी जानकारी पर जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में संवेदनशीलता बरती जाए, निर्विवाद वरासत के मामले निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराएं जाए।इस दौरान तहसील बदलापुर में 125 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 11 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसील सदर के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में 69 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 05 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।  इसके साथ ही अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और कहा गया कि शासन की मंशा के अनुरुप ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here