अवैध असलहा और शांति भंग के आरोप में खेतासराय पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार
खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना पुलिस ने जहां अवैध हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है वहीं शांति भंग करने के आरोप में तीन अन्य व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड नंबर 10 कोहरौटी निवासी फैय्याज पुत्र धनी को सोमवार को लेदरही नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
उक्त अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है, जिसमें पूर्व में भी मुक़दमा पंजीकृत है. वहीं झांसेपुर ग्राम में शांति भंग की आशंका पर तीन व्यक्तियों—कामता प्रसाद (38 वर्ष), राकेश कुमार (35 वर्ष), तथा लालमन बिन्द (42 वर्ष) को शांति भंग में दबोच लिया। दोनों अभियानों में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मो. तारिक अंसारी, शैलेन्द्र कुमार राय, कांस्टेबल अम्बिका यादव, शुभम त्यागी, अनिल कुमार यादव व विनोद कुमार प्रजापति पुलिस टीम में शामिल रहे।