राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल विजिटर डॉक्टर योगेश दुबे का हुआ स्वागत

जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के मॉनिटरिंग कमेटी के स्पेशल मॉनिटर विजिटर डॉक्टर योगेश दुबे उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर विजिट के दौरान आए डाक बंगले में एक शिस्ट मंडल के तहत उनसे मुलाकात की गई और उनका स्वागत भी किया गया।डॉ योगेश दुबे को पुष्प गुछ देकर स्वागत किया गया ।

डॉ योगेश दुबे ने मुलाकात के दौरान बताया कि दिव्यांगजनों की सशक्तिकरण हेतु मानवाधिकारआयोग काफी संवेदनशील है। दिव्यांग जनों का पुनर्वास भी अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें उनके करियर काउंसलिंग के साथ-साथ उनके करियर का भी आत्मनिर्भरता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के प्रबंधक सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने दिव्यांगजन हेतु जनपद में एक राजकीय विद्यालय एवं प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र खोलने हेतु प्रस्ताव रखा। उक्त अवसर पर कैलाश नाथ प्रजापति जीवन प्रकाश श्रीवास्तव रविंद्र मिश्रा दीपक मिश्रा रहे। डॉ योगेश दुबे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सदस्य रह चुके हैं। डॉक्टर दुबे बाल अधिकार मानवाधिकार एवं दिव्यांगजनों हेतु सक्रिय रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments