Home धर्म रामलीला समिति बड़गांव का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

रामलीला समिति बड़गांव का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

रामलीला समिति बड़गांव का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

शाहगंज[ जौनपुर] रामलीला समिति का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार रात संपन्न। सम्मान समारोह में गांव में सुसज्जित पंडालों, भरत मिलाप में निकली शोभायात्रा और झाकियों को पुरस्कार दिए गए। समिति ने दुर्गापूजा, दशहरा और भरत मिलाप के मेले में सहयोग देने वाली सामाजिक संस्थाओं और दानदाताओं को भी सम्मानित किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रीरामलीला समिति के कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।गांव के रामलीला मैदान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता श्रीरामलीला समिति के अध्यक्ष प्रिंस सोनीगांव में सजे सभी दुर्गापूजा पंडालों समिति को सम्मानित कर पुरुस्कार वितरण किया गया।

कार्यक्रम में रामलीला और मेले के दौरान सहयोग देने वाली सामाजिक संस्थाओं,जन प्रतिनिधियों,दानदाताओं,भजन मंडली, राम रथ के कहारों, समेत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष प्रिंस सोनी ने कहा कि ग्राम वासियों और कार्यकर्ताओं के योगदान से ही मेला ऐतिहासिक रुप से सफल हो पाया। कार्यक्रम संचालन उमेश अग्रहरि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ागांव यूथ क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रईस अहमद,बबलू इलेक्ट्रीशियन,रामलीला समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप अग्रहरि,निलेश मोदनवाल, विजय कुमार अग्रहरी, नागेंद्र बहादुर, विद्युत विभाग की तरफ से अली असद,ग्राम प्रधान सुरेश चंद बिंद,सागर बिना, श्याम नंदू मौर्य, उमा मौर्य, मेला प्रबंधक भीम मौर्य,गणेश मिश्रा,परमहंस पांडे, समेत गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version