Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुर10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

विकासखंड, थाना, शिक्षण संस्थानों में कराया गया योगाभ्यास

खेतासराय (जौनपुर) 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश मे बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसके क्रम में स्थानीय खेतासराय क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन कर योगा से होने लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसके क्रम में विकासखंड शाहगंज सोंधी परिसर में ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह एवं बीडीओ जितेंद सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, पंचायत सचिव राजेन्द्र सिंह, सोनाल, उमेश यादव, अजय यादव, मो. शाहिद, संजय यादव, विजय कुमार, जेई रमेश कुमार, एपीओ राजकुमार गुप्ता, मो. फैसल, मीना रानी समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

इसी क्रम में खेतासराय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में थाने के समस्त सिपाही, दीवान, महिला पुलिसकर्मी सहित सभी लोगों ने योगाभ्यास कराया गया। जहां योग प्रशिक्षक के रूप में आचार्य धर्मेंद्र रहे। इस अवसर पर एसआई धर्मेंद्र सिंह, विनोद कुमार तिवारी, लल्लू सिंह, मुंशी प्रमोद यादव, सरफ़राज़ अहमद, दीपक अग्रहरी, कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र यादव, प्रदीप कुमार सिंह, हेडकांस्टेबल संजय पाण्डेय, शिव गोविंद यादव, नफीस अहमद, त्रिगुन कुमार, संदीप सिंह, दिनेश यादव, अनिल यादव, न्यायाधीश, देवी प्रसाद, राजकुमार, बिकेश चौहान उपस्थित रहे।

कस्बा के उत्तरी छोर पर स्थित आदर्श भारती महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कराया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओ ने संयुक्त रूप से योग प्रशिक्षक विभा पांडेय और निलेन्द्र अस्थाना ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर प्राचार्य विनय कुमार सिंह, मुकेश कुमार पाठक, डॉ. अजय कुमार तिवारी, चन्द्रवीर सिंह, अखिलेश चन्द्र मिश्र, डॉ. विजय कुमार पांडेय, विकास पाण्डेय उपस्थित रहे।

वही शाहापुर स्थित यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में योग-प्राणायाम कराया गया। जहाँ योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ. गजेंद्र पाण्डेय व कृष्ण मुरारी मौर्या संयुक्त रूप से रहे। इस दौरान मानव जीवन के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से बताते हुए जीवनचर्या में शामिल करने पर बल दिया गया। इस दौरान राजू दादा, मण्डल महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता, शांतिभूषण मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, अनिल प्रजापति, सचिन सोनी, आदर्श श्रीवास्तव, वंश श्रीवास्तव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग से लगे लिंक मार्ग पर स्थित अब्दुल अज़ीज़ अंसारी डिग्री कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया गया। जहाँ योग प्रशिक्षक आशीष अस्थाना ने कॉलेज में समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं को सूर्य-नमस्कार, अनुलोम विलोम, ताड़ासन, भ्रामरी आदि योगाभ्यास कराया गया और प्राचार्य एनपी उपाध्याय द्वारा उपस्थित लोगों योग का शपथ दिलाया। इस अवसर पर लालचंद, अनुराग, बृजेश, संदीप, रमाशंकर व सत्यप्रकाश समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर एमओआईसी सूर्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में सभी स्वास्थ्य कमर्चारियों को योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ. मसूद खान, फार्मासिस्ट अशोक यादव, बीपीएम सुजीत मौर्य, बीसीपीएम अशोक कुशवाहा, प्रशिक्षण अधिकारी राहुल यादव, यूनिसेफ बीएमसी अवधेश तिवारी उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments