रामपुर ! जौनपुर मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा रामपुर ब्लाक के लगभग 20 ग्राम पंचायत में विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर बच्चों ने रैली निकाली जिसमे बच्चो ने अपनी हाथ से बनाई हुए तख्ती बनाई हुई श्लोगन को भी नारे के माध्यम से जागरूक किए,जिसमे सभी गांव के ग्राम प्रधान और आंगनवाड़ी भी सामिल रही जिसमे बच्चो ने बताया की अपने श्लोगन में की हम लोगो ने ठाना है , बाल श्रम मिटाना है, बाल श्रम से नाता तोड़ो बच्चो को शिक्षा से नाता जोड़ो इसी के माध्यम से सभी बच्चों ने अपने अपने गांव और बाजार में बाल श्रम निषेध दिवस पर लोगो को जागरूक किए जिसमे उस समुदाय के लीडर रंगीला बनवासी, निरंजन, सीमा, शांति डाक्टर, शिला और सुभाष तथा संस्था द्वारा नीता, उपेंद्र, सोनू, बबिता, राजकुमार, सरिता यादव, सरिता प्रजापति, जयशंकर, शिला यादव,सुरेश चंद्र, सुनील, दुर्गा, आशीष,गूंजा,माला,सरिता आदि उपस्थित रहे।