स्ववित्रपोषित प्रबंधक महासंघ ने परीक्षा नियंत्रक को दिया ज्ञापन
- पाच सौ का विलंब शुल्क लगने पर किया कड़ा विरोध
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्ववित्तपोषित प्रबंधक महासंघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन देते हुए कहा कि बीएड का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने के साथ-साथ विलंब शुल्क हटा दिया जाए अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद परीक्षा नियंत्रक ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में प्रबंधकों का समूह परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन देते हुए बीएड सत्र 24 -25 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की है । इसके साथ उसमें जो पाच सौ विलंब शुल्क लिया जा रहा है। उसे तत्काल हटाने के मांग की ।अगर विलम्ब शुल्क लिया जायेगा तो उस पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस बारे में परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौपा। डॉ दिनेश कुमार तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय विलंब शुल्क के नाम पर मनमाना कर रहा है और आए दिन थोड़े दिन ही फॉर्म ऑनलाइन खोलने के बाद उस पर विलंब शुल्क लगाकर कॉलेज और छात्रों से मनमानी वसुली की जाती है। जो बहुत ही गलत है इसके विरोध में प्रबंधकों के साथ छात्र भी आवाज मुखर करने को तैयार है। परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस पर विचार विमर्श करके निर्णय लिया जाएगा। डा दिनेश कुमार तिवारी ने कहा नहीं हटाया गया तो प्रबंधक महासंघ की बैठक इसका कड़ा विरोध किया जाएगा , जरूरत पड़ी तो परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा ।जिसकी सभी जिम्मेदारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी ।इस अवसर पर अशोक दुबे, संजय यादव ,प्रबुध्दनाथ सिंह ज, एसके मौर्य समेत अन्य प्रबंधक मौजूद रहे।