जौनपुर की बेटी तेजस्वी को CBSE की परीक्षा में  मिले 99.4अंक,IAS बनेंगी  

0
47
जौनपुर की तेजस्वी ने CBSE की परीक्षा में 99.4 अंक प्राप्त किया ,IAS बनेंगी
जौनपुर की तेजस्वी ने CBSE की परीक्षा में 99.4 अंक प्राप्त किया ,IAS बनेंगी

Tejasvi of Jaunpur scored 99.4 percent marks in CBSE exam, will become IAS

CBSE RESULT 2025 जौनपुर : Umanath Singh Higher Secondary School बारहवीं की छात्रा ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में  तेजस्वी सिंह ने 12वीं की परीक्षा में500 में  497 अंक प्राप्त करते हुए  परचम  लहराया है जानकारी के मुताविक जनपद जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र के सराय डीह गांव निवासी अधिवक्ता अमित प्रताप सिंह की बडी बेटी तेजस्वी ने यह उपलब्धि हासिल कर एक बार फिर लड़कियों का दबदबा कायम करने का कार्य किया है 

छात्रा तेजस्वी ने अपने परिवार के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है जिसमे उसने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इस उपलब्धि पर परिवार, स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। घर और स्कुल पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

गौरतलब हो कि तेजस्वी की मां सुनीता सिंह,बिहार में शिक्षिका हैं,अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि तेजस्वी ने दिन-रात मेहनत की और हमें हमेशा उस पर गर्व रहा है। उसका सपना आईएएस बनना है और वह उसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

पत्रकारों  से बातचीत में तेजस्वी सिंह ने कहा कि  मैंने पूरे साल कठिन परिश्रम किया और इस परिणाम से मेरा लक्ष्य आईएएस बनना है और मैं इसके लिए और भी अधिक मेहनत करूंगी। स्कूल के  प्रिंसिपल ने भी तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा, “तेजस्वी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। उसने हर विषय में गहरी समझ और मेहनत दिखाई। आज उसने स्कूल और जिले दोनों का नाम ऊंचा किया है। इस संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र  छात्राएं गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे स्कूल की छात्रा अन्य छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here