5 शिकायतें प्राप्त 3 का मौके पर हुआ समाधान
खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय ने की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कुल 5 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 3 का मौके पर ही आपसी समझौते और प्राथमिक जांच के आधार पर निस्तारण कर दिया गया।
शेष दो मामलों में गहन जाँच की आवश्यकता को देखते हुए संबंधित मामलों की जाँच हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया और उन्हें मौके पर भेजा गया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि सभी प्रकरणों का निष्पक्ष और त्वरित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निपटारा करना है ताकि आमजन को न्याय मिल सके और थाने पर अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी, हल्का लेखपाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।